स्पाइनल कॉर्ड के तीन हिस्से आपके सेक्स लाइफ में अहम रोल अदा करते हैं। आपकी कल्पनाओं को स्पाइनल कॉर्ड ही दिमाग तक भेजता है, तभी होता है लिंग इरेक्ट। लिंग में लूब्रिकेंट का आना और इसके रिफ्लेक्सेज को बरकरार रखने के मेसेज को भी दिमाग तक आपका स्पाइन ही पहुंचाता है। वीर्य निकलने की क्रिया को भी आपका स्पाइनल कॉर्ड ही नियंत्रित करता है। तो है न स्पाइनल कॉर्ड आपके सेक्स लाइफ का भी बैकबोन।
