यदि किसी मनुष्य के होंठ हमेशा लाल रहते हो, वह व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ्य व साहसी होता है। ये अपनी तार्किक क्षमता के कारण शीघ्र ही चर्चित हो जाते है। ये उच्च शिक्षा को ग्रहण करने वाले होते है। ये जो भी कार्य करते है, उसमें सावधनी बरतना इनका विशेष गुण होता है।
