बरगद के वृक्ष की छाया में यदि कोई अन्य पौधा भी, छोटा बरगद का ही , पनप रहा हो तो उसे साधक अपने घर में लाकर लगाये तथा नियमित जल देकर पूर्ण देख रेख करे तो जिस गति से वह पौधा बढ़ता जायगा , वैसे – वैसे ही साधक की आर्थिक स्थिति में अनुकूल परिवर्तन होता जायगा। अगर आप पौधा गमले में लगाते हैं तो एक स्थिति ऐसी आयगी की गमला पौधे के लिए छोटा पड़ जायगा तब उस पौधे को कहीं बाग – बगीचे में लगा दें और अपने लिए उसी प्रकार नया पौधा प्राप्त करके पुनः लगा लें।