घर के खिड़की-दरवाजे हमेशा साफ सुथरे होने चाहिए। कहते हैं ऐसा ना होने पर घर में आने वाले धन-संपदा की राह में रुकावट आती है। साथ ही घर के किसी नल या टोटी का लीक होना भी अशुभ माना जाता है। क्योंकि ये पैसों की बर्बादी का संकेत है ठीक उसी तरह जिस तरह पानी बर्बाद हो रहा है।
साफ सुथरे खिड़की-दरवाजे – saaf suthare khidki-darwaje – आपके घर का वास्तु शास्त्र – apke ghar ka vastu shastra