vaas‍tu ke anusaar bed par sone ke niyam

वास्‍तु के अनुसार बेड पर सोने के नियम – आपके घर का वास्तु शास्त्र – vaas‍tu ke anusaar bed par sone ke niyam – apke ghar ka vastu shastra

1- बेड या पलंग आरामदायक होना चाहिए, परन्तु बेड के बीचों-बीच कोई लैम्प, पंखा, इलैक्ट्रानिक उपकरण आदि नहीं होना चाहिए।
2- घड़ी को कभी भी सिर के नीचे या बेड के पीछे रखकर नहीं सोना चाहिए। घड़ी को बेड के सामने भी नहीं लगाना चाहिए अन्यथा बेड पर सोने वाला जातक हमेशा चिन्ताग्रस्त या तनाव में रहता है। घड़ी को बेड के बाॅयी या दाॅयी ओर ही लगाना हितकर रहता है।
3- बेड पर सादी डिजाइन तकिये व चादर रखने चाहिए न कि रंग- बिरंगी व अधिक डिजाइन वाले हो।
4- बेड रूम में मन्दिर व पूर्वजों की तस्वीरें न रखें।
5- बेड रूम में युद्ध वाले, डरावने और हिंसक जानवरों के चित्र नहीं लगाने चाहिए। सादे और सुन्दर चित्र या पेंटिंग लगाना शुभ रहता है।
6- बेड रूम में हल्के गलाबी रंग का प्रकाश होना चाहिए जिससे पति व पत्नी में अपसी प्रेम बना रहता है।
7- बेड रूम के दरवाजे के सामने पैर करके सोना भी अशुभ माना गया है।
8- वास्तु के अनुसार हमेशा दक्षिण दिशा में सिर व पश्चिम दिशा में पैर करके सोना चाहिए ताकि पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के अनुसार आप दीर्घायु एंव गहरी नींद प्राप्त कर सकें।

वास्‍तु के अनुसार बेड पर सोने के नियम – vaas‍tu ke anusaar bed par sone ke niyam – आपके घर का वास्तु शास्त्र – apke ghar ka vastu shastra

 

Tags: , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top