vastunusar sona rakhne ki disha

वास्तुनुसार सोना रखने की दिशा – आपके घर का वास्तु शास्त्र – vastunusar sona rakhne ki disha – apke ghar ka vastu shastra

सोना एक बहुमूल्य धातु है और सभी को आकर्षित करता है विशेष कर स्त्रियों को सोने के गहनो से बहुत लगाव होता है और वे यथा संभव सोने के जेवर बनवाती रहती है किन्तु उन गहनों को यदि सही ढंग से वास्तु अनुसार रखा जाये तो यह आपके घर की समृद्धि को बढ़ा देता है। अक्सर लोग सोना तिजोरी में, अलमारी में या लॉकर में रखते हैं। सोना जहां भी रखे उसे लाल कपड़े में बांधकर रखे। इससे बृहस्पति को मंगल की सहायता मिलने लगेगी और आपकी समृद्धि बढ़ती जाएगी। सोना घर के ईशान या नैऋत्य कोण में रखेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा। सोने के साथ नकली आभूषण या लौहा न रखें। कुछ लोग सिक्के रख देते हैं तो यह भी उचित नहीं। ऐसा करने से बृहस्पति अशुभ होकर अपना शुभ प्रभाव देना छोड़ देता है।

वास्तुनुसार सोना रखने की दिशा – vastunusar sona rakhne ki disha – आपके घर का वास्तु शास्त्र – apke ghar ka vastu shastra

 

Tags: , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top