kebin ka vastu

केबिन का वास्तु – ऑफिस का वास्तु – kebin ka vastu – office ka vastu

वास्तुअनुसार मालिक का केबिन
ऑफिस के बॉस या कंपनी के मालिक के बैठने का स्थान ऐसा होना चाहिए, जहां किसी आगंतुक की दृष्टि सीधे उसपे न पड़े. इसके लिए वास्तु अनुसार मालिक के केबिन से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स बताये गए है जिनको यदि अमल में लाया जाय तो अधिक लाभ कमाया जा सकता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऑफिस के मालिक और सर्वोच्च व्यक्ति का केबिन दक्षिण या पश्चिम भाग में बनाना उचित माना जाता है। मालिक की कुर्सी का मुंह पूर्व या उत्तर की ओर और आगन्तुकों का मुंह पश्चिम या दक्षिण दिशा की ओर होना भी अच्छा माना जाता है. आफिस के मालिक को अपनी कुर्सी सदैव ऊँची रखनी चाहिए। लोहे, ऐल्युमिनियम की कुर्सी पर बैठने से व्यक्ति का कारोबार मंदा पड़ता है। अचानक से हानि का सामना करना पड़ता है। सदैव कुर्सी पर लाल, हरे, पीले रंग का आसन अथवा कुशन प्रयोग करें इससे नौकरी में प्रमोशन होता है, धन के नए स्रोत्र बनते है और कार्यक्षेत्र में विस्तार होता है। ”

केबिन का वास्तु – kebin ka vastu – ऑफिस का वास्तु – office ka vastu

 

Tags: , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top