वास्तुअनुसार ऑफिस में सामान रखने की सही दिशा
वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बहुत अधिक महत्व बताया गया है फिर चाहे वो घर के संदर्भ में हो या ऑफिस के| ऑफिस वो जगह या स्थान है जहाँ पर आप अपने पेशे और व्यापार के लिए काम करते हैं. ये एक ऐसा स्थान है जहाँ पर धन सृजन के साथ-साथ प्रतिष्ठा और महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति भी की जाती है. ऑफिस में रखे जाने वाले सामान का सही दिशा में होना वास्तुअनुसार काफी अहम् होता है चलिए जानते है ऑफिस में कौन सा सामान किस दिशा में रखना शुभ होता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऑफिस के कम्प्यूटर मॉनीटर दक्षिण-पूर्व दिशा में होनी चाहिए। ऑफिस में फ़ाइल की अलमारी दक्षिण या पश्चिम दिशा में होनी चाहिए. ऑफिस में किचन, पेंट्री या कैंटीन दक्षिण पूर्व दिशा में होनी चाहिए. ”
ऑफिस में सामान का वास्तु – office mein saman ka vastu – ऑफिस का वास्तु – office ka vastu






