वास्तुअनुसार ऑफिस का रंग
वास्तु शास्त्र में हर दिशा और ग्रहों का खास रंग बताया गया है। रंगों का हमारे जीवन पर काफी असर पड़ता है आपके प्रोफेशन यानी व्यवसाय पर भी यह बात लागो होती है यदि आपके ऑफिस की दीवारों का रंग आपके लिए शुभ है तो इसका अच्छा असर आपके बिजनेस पर पड़ेगा और आपको कम मेहनत में ज्यादा तरक्की भी मिलेगी। वास्तु अनुसार ऑफिस की दीवारों का रंग हल्का होना शुभ माना गया है. परदे और टेबल क्लॉथ हलके रंग के होने चाहिए. अगर आप वकील हैं तो आपको अपने ऑफिस में नीला या कोई गहरा कलर पेंट करवाना चाहिए। वास्तुअनुसार अकाउंटेंट से जुड़े पेशे के ऑफिस पर सफेद या हल्का पीला कलर करवाना चाहिए। शेयर मार्केट में काम करने वाले लोगों को अपने ऑफिस का कलर सफेद या नीला करवाना चाहिए। कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट या कोई कोचिंग क्लास हो तो इसके लिए कोई भी हल्के रंग का उपयोग कर सकते हैं। ट्रांसपोर्ट या संचार साधनों से जुड़ा काम में अपने ऑफिस पर नीला या हरा रंग पेंट करवाना शुभ होता है।
ऑफिस के रंग का वास्तु – ophis ke rang ka vaastu – ऑफिस का वास्तु – office ka vastu