वास्तुअनुसार ऑफिस का रिसेप्शन
ग्राहक पर सबसे पहले रिसेप्शन की जगह का प्रभाव पड़ता है इसकी सज्जा अच्छी होनी चाहिए वास्तु अनुसार कैसा होना चाहिए ऑफिस का रिसेप्शन आइये जानते है. भारतीय वास्तुशास्त्र के अनुसार ग्राहक पर सबसे पहले रिसेप्शन की जगह का प्रभाव पड़ता है। स्वागत कक्ष अर्थात रिसेप्शन आग्नेय कोण मे होना चाहिए. यदि स्वागतकर्ता यानि की रिसेप्सनिष्ट का मुंह उत्तर दिशा की ओर हो इससे गलतियां कम होती है. रिसेप्शन की सज्जा अच्छी होनी चाहिए. इस जगह की डिजायन ऐसी होनी चाहिए कि रिसेप्शनिस्ट आते और जाते लोगों पर दूर तक नजर रख सके। वास्तुअनुसार ऑफिस का वास्तु हमेशा साफ़ सुथरा और अच्छी साज सज्जा वाला होना चाहिए. ”
रिसेप्शन का वास्तु – risepshan ka vaastu – ऑफिस का वास्तु – office ka vastu