पौधा रोपण हेतु ज्योतिष के अनुसार नक्षत्रों का काफी महत्व माना गया है।
आइए जानते हैं पौधा रोपण हेतु ज्योतिषीय मुहूर्त
उत्तरा फाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा, उत्तरा भाद्रपद, रोहिणी, मृगशिरा, रेवती, चित्रा, अनुराधा, मूल, विशाखा, पुष्य, श्रवण, अश्विनी, हस्त इत्यादि नक्षत्रों में किए गए पौधा रोपण शुभ फलदायी होते हैं।
वास्तु के अनुसार घर के समीप लगाएं शुभ वृक्ष :-
घर के समीप शुभ करने वाले वृक्ष- नीम, अशोक, पुन्नाग, शिरीष, बिल्वपत्र, आंकड़ा तथा तुलसी का पौधा आरोग्यवर्धक होता है।
घर की आग्नेय दिशा में पीपल का हरियाली अमावस्या पर वृक्षारोपण का अधिक महत्व है। शास्त्रों में कहा गया है कि यह एक पेड़ दस पुत्रों के समान होता है।
पाकर, गूलर, बहेड़ा, कपित्थ, बेर, निर्गुण्डी, इमली, कदम्ब, बेल, खजूर ये सभी घर के समीप अशुभ हैं।
घर में बेर, केला, अनार, पीपल और नींबू लगाने से घर की वृद्धि नहीं होती।
घर के पास कांटे वाले, दूध वाले और फल वाले वृक्ष हानिप्रद होते हैं।
शास्त्रों के अनुसार पेड़ लगाने के सुख बहुत होते हैं और पुण्य उससे भी अधिक। वृक्षों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने हेतु परिवार के प्रति व्यक्ति को हरियाली अमावस्या पर एक-एक पौधा रोपण करना चाहिए।
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कौन-सा पौधा लगाए – vaastushaastr ke anusaar ghar mein kaun-sa paudha lagae – वास्तु और प्राकृतिक उपाय – vastu aur prakritik upay