lakshmi kripa in vaaste upayon se

लक्ष्मी कृपा इन वास्तुउपायों से – वास्तु और सकारात्मक ऊर्जा – lakshmi kripa in vaaste upayon se – vastu aur sakaratmak oorja

अगर आप पैसों की कमी से जुझ रहे है। घर में आमदनी से अधिक खर्च आपके लिए अक्सर मानसिक तनाव का कारण बन जाता है तो नीचे लिखे वास्तुप्रयोग अपनाकर आप मां लक्ष्मी कीप्रसन्नता प्राप्त कर सकते हैं।

– साल में एक दो-बार हवन करें।
– घर में अधिक कबाड़ एकत्रित ना होने दें।
– शाम के समय एक बार पूरे घर की लाइट जरूर जलाएं। इस समय घर में लक्ष्मी का प्रवेश होता है।

– सुबह-शाम सामुहिक आरती करें।

– महीने में एक या दो बार उपवास करें।

– घर में हमेशा चन्दन और कपूर की खुशबु का प्रयोग करें।

– जो व्यक्ति श्रेष्ठ धन की इच्छा रखते हैं वे रात्रि में सत्ताइस हकीक पत्थर लेकर उसके ऊपर लक्ष्मी का चित्र स्थापित करें, तो निश्चय ही उसके घर में अधिक उन्नति होती है।

– किसी शुक्रवार के दिन रात्रि में पूजा उपासना करने के पश्चात एक सौ आठ बार ऊं ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम: मंत्र का जप करें। धन से जुड़ी हर समस्या हल हो जाएगी।

लक्ष्मी कृपा इन वास्तुउपायों से – lakshmi kripa in vaaste upayon se – वास्तु और सकारात्मक ऊर्जा – vastu aur sakaratmak oorja

 

Tags: , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top