shubh hai ghar mein bansuri rakhna

शुभ है घर में बांसुरी रखना – वास्तु और सकारात्मक ऊर्जा – shubh hai ghar mein bansuri rakhna – vastu aur sakaratmak oorja

बांसुरी के संबंध में एक धार्मिक मान्यता है कि जब बांसुरी को हाथ में लेकर हिलाया जाता है तो बुरी आत्माएं दूर हो जाती हैं और जब इसे बजाया जाता है तो ऐसी मान्यता है कि घरों में शुभ चुम्बकीय प्रवाह का प्रवेश होता है।

इस प्रकार बांसुरी प्रकृ‍‍ति का एक अनुपम वरदान है।

यदि सोच-समझकर इसका उपयोग किया जाए तो दोषों का बिना किसी तोड़-फोड़ के निवारण कर अशुभ फलों से बचा जा सकता है। बांसुरी का प्रयोग करके लाभ उठाया जा सकता है।

शुभ है घर में बांसुरी रखना – shubh hai ghar mein bansuri rakhna – वास्तु और सकारात्मक ऊर्जा – vastu aur sakaratmak oorja

 

Tags: , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top