ye vaastu niyam aapako sampann banaate hain

ये वास्तु नियम आपको सम्पन्न बनाते हैं – वास्तु और सकारात्मक ऊर्जा – ye vaastu niyam aapako sampann banaate hain – vastu aur sakaratmak oorja

विश्व में आर्थिक रूप सब सक्षम होना चाहते हैं परन्तु आर्थिक रूप से सक्षम होने के लिए आप के ग्रह इस प्रकार से होने चाहियें कि आप अकूत सम्पदा के स्वामी बन जाएँ, परन्तु यह सब सबके साथ होता नहीं है कुछ व्यक्ति अधिक परिश्रम भी करते है परन्तु फिरभी आर्थिक रूपसे सम्पन्न नहीं हो पाते तो प्रश्न उठता है क्या मनुष्य को हाथ पर हाथ रख कर बैठ जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है शास्त्रों में इन सब परेशानियों के उपाय हैं आप उन्हें करें आप की परेशानी जल्दी ही दूर हो जायेगी. आप केवल इन उपायों को अपनाएँ और आपकी पैसों की कमी स्वत: ही दूर होनी शुरू हो जाएगी.

शास्त्रों में इस बात का विवरण है कि हमारे भवन या घर की स्थिति भी हमारी आय के स्रोतों को प्रभावित करती है

यदि हमारे घर में सफाई नहीं होगी तो यह वास्तु दोष को निमन्त्रण होगा जो घर में कलह का वातावरण उत्पन्न कर देगा और शांति नहीं होने देगा इसलिए घर में सफाई होना अति आवशयक है घर में बेकार की वस्तुओं को कभी भी ईशान कोण में ना रखें नहीं तो आपके घर में शांति हो नहीं सकती. इसी प्रकार से घर में झाड़ू को कभी मुख्य द्वारा के समाने और उल्टा कर के ना रखें.

घर में में गंदगी और धुल आपकी आय के स्रोत्रों में कमी लाती है इसलिए घर की सफाई का विशेष ध्यान रखें. घर में धुल-मिटटी नाकरात्मक उर्जा का संचार करती है इसलिए इस से बचें

ये वास्तु नियम आपको सम्पन्न बनाते हैं – ye vaastu niyam aapako sampann banaate hain – वास्तु और सकारात्मक ऊर्जा – vastu aur sakaratmak oorja

 

Tags: , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top