घर की आंतरिक साज-सज्जा में वास्तुशास्त्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। घर का इंटीरियर डेकोरेशन करते समय घर के भीतरी दीवारो के रंग-संयोजन, पर्दो के डिजाइन, फर्नीचर, कलाकृतियां, पेंटिंग, इनडोर प्लांट्स, वॉल टाइल्स, सीलिंग का पीओपी, अलमारियां और फैंसी लाइट आदि को वास्तु के अनुरूप ही बना सकें तो यह एक पूर्ण वास्तु की स्थिति होगी।
वास्तुशास्त्र के अनुसार भवन के मुख्य द्वार के आसपास एवं घर में प्रवेश करने वाले रास्ते में दोनों ओर सुंदर फूलों की क्यारी एवं हरा-भरा लॉन होना चाहिए। घर के आगे के लॉन में लगी श्याम तुलसी व हरे-भरे पौधे घर में प्रवेश करते ही मन को प्रफुल्लित कर देंगे।
आंतरिक साज-सज्जा में वास्तुशास्त्र – aantarik saaj-sajja mein vaastushaastr – वास्तु के अनुसार सज्जा – vastu ke anusaar sajja