ड्रेसिंग टेबल से जुड़े वास्तु उपाय
वास्तु के अनुसार ड्रेसिंग टेबल को बेड के सामने नहीं रखना चाहिए। यदि कमरे में ड्रेसिंग टेबल हो, तो इस बात का ख़्याल रखें कि सोते समय आपका प्रतिबिंब आईने पर न पड़ने पाए इसीलिए आइये को ढककर रखे. बेडरूम में रखी ड्रेसिंग टेबल और कांच के लिए पूर्व या उत्तर दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है। बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल को खिड़की के सामने न रखें, इससे खिड़की से आने वाला प्रकाश परावर्तित होने के कारण परेशानी उत्पन्न कर सकता है। ड्रेसिंग टेबल के लिए घर की उत्तर या पूर्व की दिशा उपयुक्त मानी गयी है. ड्रेसिंग टेबल में लगा आईना सोने के पलंग के ठीक सामने न हो और सोते समय उसमें शरीर का कोई अंग नहीं दिखना चाहिए. इससे रिश्तो में दूरियां आ सकती है. ”
ड्रेसिंग टेबल वास्तु उपाय – dressing table vastu upaay – वास्तु उपाय – vastu upay