man returns again after death

मौत के बाद इंसान फिर से लौटा – पुनर्जन्म का रहस्य | Man returns again after death – punarjanm ka rahasya

 

अलवर में पूर्नजन्म की एक दिलचस्प कहानी सामने आई है| यहां रहने वाले एक साल के बच्चे का दावा है कि ये उसका दूसरा जन्म है| पहले जन्म में उसका नाम केदार था और उसकी बीमारी के कारण मौत हो गई थी| उसे अपने पूर्वजन्म की सारी बातें याद है|

7 का बच्चा और उसके 50 साल की बीबी और 4 बच्चे हैं, जिनमें बेटियो की शादी हो चुकी है और उनके बच्चे भी उससे उम्र में बड़े हैं| सुनने में जरा अजीब लगता है लेकिन यह हकीकत है|अलवर के कुंडलका गांव निवासी सात साल के रजनीश की| रजनीश को पिछले जन्म की सभी बातें याद हैं और पिछले जन्म के परिवार से वह मिल चूका है रजनीश बीबी और बच्चो से मिलकर काफी खुश है|

उसका कहना है परिवार में पत्नी कैलाशी देवी ,बेटी चंपा और दो बेटे भी है बेटियो की वह शादी कर चूका था, लेकिन बीमारी के बाद उसकी मौत हो गई| पिछले दिनों उसकी बीबी और बच्चे कुंडलका गांव आये थे तब उसने अपनी बेटी को कपडे देकर विदा किया था और बेटी को सैकड़ो लोगो के बीच में पहचान लिया था जिसे देख कर लोग हैरान हो गए थे|

Tags: , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top