अनुराधा नाडी मुहूर्त मे रविवार के दिन व्यवसाय आरम्भ करने का कार्य करना उतम फल देता है. इस नाडी मुहूर्त में व्यापारिक कार्य करने पर सफलता प्राप्त होती है. सोमवार के दिन इस मुहूर्त समय का प्रयोग यात्रा के लिये किया जा सकता है (He can select this Muhurtha on Monday for traveling purposes). सोमवार के दिन अनुराधा नाडी मुहूर्त में यात्रा जिस उद्धेश्य के लिये कि जा रही है उस उद्धेश्य की प्राप्ति होती है.
अनुराधा नाडी मुहूर्त बुधवार का होने पर शत्रुओं पर विजय प्राप्ति के कार्य करने के लिये अनुकुल रहता है. मंगलवार की अनुराधा नाडी मुहूर्त मे कोई भी कार्य आरम्भ नहीं करना चाहिए. अन्यथा कार्य की हानि होने की संभावनाएं बनती है. बुधवार के दिन अनुराधा नाडी में दिया गया ऋण वापस प्राप्त हो सकता है. अर्थात इस समय में ऋण वापस लेने का प्रयास करना लाभकारी रहता है.
गुरुवार के अनुराधा नाडी मुहुर्त में शत्रुओं को हानि पहुंचाने का कार्य सफलता पूर्वक किया जा सकता है. अर्थात अपने विरोधियों को शान्त करने के लिये यह नाडी समय सहयोगी रहता है. शुक्रवार के दिन अनुराधा नाडी समय में सरकारी विभागों से जुडे कार्य किये जा सकते है (Government acts can be done in Anuradha Nadi Muhurtha on Friday). यह समयावधि सरकारी कार्यो के लिये विशेष रुप से शुभ रहती है.