ashwini nadi muhurta

अश्विनी नाडी मुहूर्त – नाड़ी ज्योतिष | Ashwini nadi muhurta – nadi jyotish

 

► रविवार के दिन
भार्गव ऋषि नेआर्द्रा नाडी मुहुर्त (Ardra Nadi Muhurtha) समय के विषय में कुछ इस प्रकार कहा है. रविवार के दिन आर्द्रा नाडी मुहुर्त (Ardra Nadi Muhurtha) में सरकारी विभागों के अधिकारियों (government officers) से मिलने अथवा व्यवसायिक कार्यो में उनसे संबन्धित कोई सहयोग चाहिए. हो़ तो व्यक्ति को इसके लिये आर्द्रा नाडी मुहुर्त (Ardra Nadi Muhurtha) में यह कार्य करना चाहिए.

► सोमवार के दिन
आर्द्रा नाडी का सोमवार की अवधि में प्रतियोगियों की नितियों को असफल करने का कार्य किया जा सकता हे. इस नाडी में कोई टेंडर इत्यादि खुलने का यह समय हों, या निलामी में भाग लेने (participation in auction) पर प्रतियोगियों पर सरलता से विजय प्राप्त की जा सकती है.

► मंगलवार के दिन
मंगलवार की आर्द्रा नाडी समय में मित्रों से किसी विषय पर विवाद नहीं करना चाहिए. अन्यथा आपसी रिश्ते खराब होने कि संभावना बनती है. यह नाडी समय मित्रता के पक्ष से अच्छा नहीं रहता है. इस नाडी समय में व्यक्ति को कोई भी नई मित्रता आरम्भ नहीं करनी चाहिए.

► बुधवार के दिन
आर्द्रा नाडी में शत्रुओं पर अपना प्रभाव बनाने संबन्धी कार्य किये जा सकते है. अपने प्रतियोगियों को शान्त करने के लिये आर्द्रा नाडी समय अनुकुल रहता है.

► गुरुवार के दिन
गुरुवार की इस नाडी की अवधि में शिक्षा संबन्धी कार्यो में सफलता प्राप्त की जा सकती है. उच्च शिक्षा आरम्भ करने के लिये अथवा अपनी योग्यता में वृ्द्धि करने के लिये यह नाडी समय अनुकुल होता है.

► शुक्रवार के दिन
शुक्रवार की आर्द्रा नाडी अवधि में संतान की शिक्षा आरम्भ किया जा सकता है (Commencement of education in this Nadi Muhurtha on Friday is favorable for a child). संतान की शिक्षा इस नाडी अवधि में आरम्भ करने पर शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति होने की संभावनाएं बनती है. इस नाडी समय में कोई भी शैक्षिक कार्य आरम्भ करना विशेष रुप से शुभ रह्ता है.

► शनिवार के दिन
आर्द्रा नाडी का शनिवार के समय में कोई भी व्यापार आरम्भ नहीं करना चाहिए (Do not start business in Adra Nadi Muhurtha on Saturday) . इस नाडी अवधि में व्यक्ति जिस भी व्यापार की शुरुआत करता है. उस में बाधाएं, असफलता व हानि की संभावनाएं बनी रहती है.

Tags: , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top