कृतिका नाडी मुहूर्त (Kritika Nadi Muhurtha)) रविवार समय में ग्रह प्रवेश नहीं करना चाहिए. अन्यथा घर में अशान्ति रहने की संभावना बनती है. इस नाडी समय सोमवार की अवधि में प्रतियोगियों के विरुद्ध कार्य करने पर सफलता प्राप्त होती है. मंगलवार में कृतिका नाडी (Kritika Nadi) समय में ग्रह प्रवेश या फिर खेत में बीज डालने का कार्य करने पर इन्हें अग्नि का भय रहता है (If he will enter in a new house or will start putting seeds in the field in this Muhurtha on Tuesday then he may have a fear of fire). अर्थात इस अवधि में ऎसे सभी नहीं करने चाहिए. जिनमें अग्नि लगने की संभावनाएं हों.
कृतिका नाडी मुहूर्त (Kritika Nadi Muhurtha) को ग्रह निर्माण कार्य के लिये प्रयोग करना चाहिए. कृतिका नाडी मुहूर्त (Kritika Nadi Muhurtha)) में घर का निर्माण करने पर घर में बार-बार सुधार करने की संभावनाएं कमी होती है. कृतिका नाडी (Kritika Nadi) की गुरुवार की अवधि में विवाह कार्य आरम्भ करने पर वर-वधू के सौभाग्य में वृ्द्धि होती है.
कृ्तिका नक्षत्र शुक्रवार के नाडी मुहूर्त समय को किसी भी कार्य के लिये प्रयोग नहीं करना चाहिए. शनिवार की नाडी समय में व्यक्ति के लिये कार्यक्षेत्र की बडी योजनाओं पर कार्य आरम्भ करना अनुकुल रहता है (He can start working on the big projects in his profession in this Nadi Muhurtha on Saturday to reap favorable results) .