purvabhadrapada nadi muhurta

पूर्वाभाद्रपदा नाड़ी मुहूर्त – नाड़ी ज्योतिष | Purvabhadrapada nadi muhurta – nadi jyotish

 

पू. भा. नाडी मुहूर्त (Purvabhadrapada Nadi Muhurtha) रविवार के मुहूर्त समय में कोर्ट-कचहरी के कार्यो को आरम्भ करना चाहिए. इस समय में अदालत से जुडे कार्य आरम्भ करने पर व्यक्ति को इन कार्यो में सफलता प्राप्त होती है. सोमवार की नाडी में धार्मिक कार्यो को आरम्भ करने पर कार्य में पूर्ण सफलता प्राप्ति की संभावनाएं बनती है.

यह समय धर्म क्रियाओं में व्यक्ति की आस्था व विश्वास को बनाये रखने में सहयोग करता है. पू. भा. नाडी मुहूर्त (Purvabhadrapada Nadi Muhurtha) मंगलवार कि अवधि को वैवाहिक कार्यो के लिये प्रयोग किया जा सकता है (He can do marriage in this Nadi Muhurtha on Tuesday). अर्थात इस समयावधि में विवाह करना शुभ रहता है. बुधवार की नाडी अवधि में प्रतियोगियों पर विजय प्राप्ति के कार्य करने चाहिए. पू. भा. नाडी गुरुवार के दिन नये व्यापार का आरम्भ करने पर व्यापार में दिन दुगुणी रात चौगुणी तरक्की होने की संभावनाएं बनती है.

पू. भा. नाडी के शुक्रवार के दिन शुभ कार्य आरम्भ करने पर कार्य के मध्य की अवधि में अन्य शुभ समाचार सुनने को मिलता है. अर्थातपू. भा. नाडी मुहूर्त (Purvabhadrapada Nadi Muhurtha) शुभ कार्य की शुभता में वृ्द्धि करता है. शनिवार में पू. भा. नाडी में समझौते व शान्ति के कार्य नहीं करने चाहिए. अन्यथा मतभेद उत्पन्न होने की संभावनाएं बनती है.

Tags: , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top