uttara bhadrapada nadi muhurta

उत्तरा भाद्रपद नाडी मुहूर्त – नाड़ी ज्योतिष | Uttara Bhadrapada Nadi Muhurta – nadi jyotish

 

उत्तरा भाद्रपद नाडी मुहूर्त (Uttara Bhadrapada Nadi Muhurtha) रविवार के दिन दवाई आरम्भ करने पर रोगी को स्वास्थय लाभ प्राप्त होता है (Start medicinal treatment in this Nadi Muhurtha on Sunday to get well soon). उ. भा. सोमवार की नाडी की अवधि में जीवन साथी प्राप्ति के प्रयास करने पर उतम साथी की प्राप्ति होती है. मंगलवार के दिन इस नाडी में जो भी कार्य किया जाता है. उस कार्य में व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है.

बुधवार की नाडी मुहूर्त में धन विनियोजन का कार्य करना लाभकारी रहता है.उत्तरा भाद्रपद नाडी मुहूर्त (Uttara Bhadrapada Nadi Muhurtha) समय में यह कार्य करने पर व्यक्ति के उतम आय की प्राप्ति की संभावनाएं बनती है.

गुरुवार के दिन उ.भा. नाडी की अवधि में व्यापार का आरम्भ व व्यापार के विस्तार का कार्य करना लाभकारी रहता है.

शुक्रवार में उत्तरा भाद्रपद नाडी (Uttara Bhadrapada Nadi) अवधि में शुभ कार्य नहीं करने चाहिए(Do not perform auspicious acts in the Uttarabhadrapada Nadi Muhurtha on Friday). अशुभ कार्यो को इस अवधि में किया जा सकता है. उ. भा. नाडी दिन शनिवार की अवधि जीवन साथी के साथ कार्यो में सहयोग करने के लिये उपयुक्त रहती है.

Tags: , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top