विशाखा नाडी मुहूर्त में रविवार के दिन विवाह कार्य संपन्न करने का कार्य किया जा सकता है . सोमवार के दिन इस मुहुर्त में शुभ कार्य किये जा सकते है (Auspicious events can be done on Monday in this Muhurtha). मंगलवार के दिन विशाखा नाडी मुहूर्त में कार्य करने पर मन में दु:ख की भावना रहने की संभावना रहती है. बुधवार के दिन इस मुहुर्त समय में कार्य आरम्भ करने पर कोई बुरी खबर सुनने को मिल सकती है.
विशाखा मुहूर्त में गुरुवार के दिन कार्य आरम्भ करने पर व्यक्ति के धन में वृ्द्धि होने की संभावनाएं बनती है. शुक्रवार के विशाखा मुहूर्त कार्य में जीवन साथी का सुख प्राप्त होता है. विशाखा नाडी समय मुहुर्त का प्रयोग शनिवार के दिन करने पर व्यक्ति इस अवधि में जो भी कार्य आरम्भ करता है. उस कार्य में कलह होने के बाद लाभ होने की संभावनाएं बनती है.