what is the need of celibacy

ब्रह्मचर्य की क्या जरूरत है – ब्रह्मचर्य विज्ञान | What is the need of celibacy – brahmacharya vigyan

 

जो लोग ब्रह्मचर्य को सिर्फ पुराना और किताबी मानकर अपने मन मुखी जीवन का आनंद उठाने की ललक मे रहते हैं

और अपने को वैज्ञानिक समझ वालों की श्रेणी मे समझते हैं, वे ब्रह्मचर्य की ऊर्जा के आनंद से रीते रह जाते हैं.

हमारे भीतर एक जीवनी ऊर्जा शक्ति होती है, वह जब बढती है तो हमारे निचले केंद्रों पर दबाब पैदा करती है,

तब ही काम ज़ोर मारता है वह शक्ति वीर्य को बाहर धकेलना चाहती है.

अगर उस समय आप बच गए तो वह ऊर्जा बढती जाती है.

उस ऊर्जा को आप महसूस कर पाओगे .आपका अंग अंग खिला रहता है.हर कार्य मे उत्साह भरा रहता है.

एक नया आत्म विश्वास आप महसूस कर पाओगे

जो लोग उस ऊर्जा को एकत्रित ही नहीं होने देते उनको उस ऊर्जा का कोई अनुभव ही नहीं बन पाता.

रति क्रिया के बाद का अनुभव इसीलिये निस्तेज बना देता है जो ऊर्जा के विसर्जन की खबर देता है

जिन लोगों ने इस ऊर्जा के महत्व को समझा वे महान हो गए

Tags: , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top