beauty

सौन्दर्य – राशि रत्न | Beauty – Rashi Ratna – Zodiac Stones

 

मीन राशि के लिए सौंदर्य एक मानसिक सोच हैं बजाय कि भौतिकता के | ये चंचल हो सकते हैं | ये एक दिन बहुत अच्छे लग सकते हैं तो अगले ही दिन पूरी तरह से उबाऊ लग सकते हैं | इनके लिए मोती पहनना बहुत जरूरी हैं | जबकि मेकअप उज्ज्वल होना चाहिए, हल्के रंग के कपड़े इनके व्यक्तित्व को सुन्दर दिखा सकते हैं | ये फैशन की परवाह नहीं करते हैं | वे कपड़े है कि आराम कर रहे हैं, ये प्राकृतिक रेशों से बने हुए कपड़े पहनना पसंद करते हैं, सिंथेटिक बिल्कुल भी नहीं पसंद करते हैं | हालांकि, इनकी पसंद अच्छी होती हैं और बाहर ये परिष्कृत ढंग के कपड़े अच्छे रंग संयोजन के साथ पहन कर ही निकलते हैं |

Tags: , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top