हीरा (डायमंड) शुक्र ग्रह की अनुकूलता के लिए पहना जाता है। हीरा पहनने से शुक्र का नकारात्मक प्रभाव दूर होकर समृदि्ध के द्वारा खुलते हैं। ज्योतिष के अनुसार हीरा पहनने से प्रेम/वैवाहिक संबंध अनुकूल होकर व्यक्ति के जीवन को खुशहाल बना देते है। हीरा चांदी अथवा प्लेटिनम में पहना जाता है। हीरा अत्यधिक महंगा होने के कारण सभी नहीं खरीद सकते, इस स्थिति में आप हीरे का उपरत्न जर्किन, स्फटिक, सफेद पुखराज, ओपल खरीद कर पहन सकते हैं।