इस नक्षत्र के देव विष्णु और स्वामी चंद्र है | इस नक्षत्र और इस राशि मे जन्मे जातकों मे इस राशि के दुर्गुण पाए जाते हैं | आकर्षक नैन- नक्श का चेहरा होता है | ये शांतिप्रिय, धार्मिक और सिद्धान्तवादी होते हैं |इन्जिनियरिंग और टेक्नोलाजी के क्षेत्र में काम करने में माहिर होते हैं | कौटुंबिक जीवन सीधा और सरल होता है |