ketu's gemstone

केतु का रत्न लहसुनियां – राशि रत्न | Ketu’s Gemstone – Rashi Ratna – Zodiac Stones

 

केतु भी राहु के समान छाया ग्रह है और राहु के सामन ही क्रूर एवं नैसर्गिक पाप ग्रह है.पाप ग्रह होते हुए भी कुछ भावों में एवं ग्रहों के साथ केतु अशुभ परिणाम नहीं देता है.अगर कुण्डली में यह ग्रह शुभस्थ भाव में हो तो इस ग्रह का रत्न लहसुनियां धारण करने से स्वास्थ लाभ मिलता है.कार्यो में सफलता मिलती है.धन की प्राप्ति होती है.रहस्यमयी शक्ति से आप सुरक्षित रहते हैं.राहु के सामन ही अगर जन्म पत्री में केतु लग्न, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, षष्ठम, नवम अथवा एकादश में हो तो केतु का रत्न धारण करना चाहिए.अन्य भाव में केतु होने पर लहसुनियां विपरीत प्रभाव देता है.लहसुनियां के साथ मोती, माणिक्य, मूंगा अथवा पुखराज नहीं पहनना चाहिए

Tags: , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top