चन्द्रमा को अनुकूल बनाने के लिए मोती (पर्ल) पहना जाता है। मोती दिखने में चिकना, सौम्य होता है। जिन लोगों को मानसिक उत्तेजना बेहद अधिक रहती है उन्हें भी मोती पहनने की सलाह दी जाती है। यह मिथुन राशि वालों के लिए बेहद शुभ माना जाता है। मोती नहीं खरीद पाने की स्थिति में आप मूनस्टोन, सफेद मूंगा या ओपल भी पहन सकते हैं। मोती को चांदी में पहना जाता है।