इस नक्षत्र के देव पुश्वव और स्वामी बुध है | इन जातको में स्वार्थ और भय कि भावना ज्यादा पायी जाती है | इस नक्षत्र में इस राशि के जितने ज्यादा अंश होंगे राशि के गुण उतने ज्यादा पाये जायेंगे | बढ़ती उम्र के साथ ये कमजोर होते जाते हैं | इनमें संचय करने की मनोवृत्ति पायी जाती है