sadesati frequencies

साढेसाती की आवृ्तियां – शनि साढ़ेसाती का निवारण | Sadesati frequencies – Shani Sade Sati Upay nivaaran

 

जो व्यक्ति एक बार साढेसाती से गुजर जाता है. उसे 30 वर्ष पश्चात ही शनि की साढेसाती का सामना करना पडता है. इसलिये किसी भी व्यक्ति को अपने पूरे जीवन की अवधि में अधिक से अधिक तीन बार शनि की साढेसाती की स्थिति से गुजरना पड सकता है.
शनि की साढेसाती का नाम सुनकर लोग बेवजह ही डर जाते है. परन्तु साढेसाती के संपूर्ण साढेसात वर्ष अनिष्टकारी नही होते है. जीवन में साढेसाती की प्रथम आवृ्ति अत्यन्त प्रबल होती है. द्वितीय आवृ्ति पहली की अपेक्षा कम कष्टकारी रहती है. पर साढेसाती की तीसरी आवृ्ति का परिणाम बेहद कष्टकारी कहा गया है. इस आवृ्ति में व्यक्ति को अपने जीवन में चारों ओर से परेशानियों का सामना करना पडता है.

Tags: , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top