bharani nadi muhurta

भरणी नाडी मुहूर्त – नाड़ी ज्योतिष | Bharani Nadi Muhurta – nadi jyotish

 

भरणी नक्षत्र की नाडी के रविवार के मुहूर्त समय में नये वस्त्र -आभूषण धारण करने का कार्य करना चाहिए. भरणी नाडी मुहूर्त (Bharani Nadi Muhurtha) अवधि श्रंगार के कार्यो के भी अनुकुल रहती है. सोमवार की नाडी के विषय में भार्गव ऋषि ने कहा है कि इस समय को दुसरों के अहित कार्यो के लिये प्रयोग किया जा सकता है.

मंगलवार के नाडी समय में यात्रा कार्य आरम्भ नहीं करना चाहिए(He should not select this Muhurtha on Tuesday for traveling purposes).भरणी नाडी मुहूर्त (Bharani Nadi Muhurtha) में यात्रा शुरु करने पर व्यक्ति को यात्रा के मार्ग में दुर्घटना का भय रहने की संभावना बनती है. बुधवार की नाडी अवधि में व्यक्ति को शान्ति कार्य आरम्भ नहीं करने चाहिए. अन्यथा असफलता प्राप्त होने की संभावनाएं बनती है.

गुरुवार में भरणी नाडी समय में उतीर्ण होने संबन्धी कार्य किये जा सकते है. इस अवधि में परिक्षा देने पर व्यक्ति की सफलता की संभावनाओं में बढोतरी होती है. शुक्रवार के दिन भरणी नाडी के मुहुर्त में चिकित्सा कार्य आरम्भ करने पर रोग बढ सकते है. इसलिये इस समय में ईलाज का कार्य आरम्भ नहीं करना चाहिए. शनिवार के दिन अवधि में यन्त्र सिद्धि का कार्य करना चाहिए(He can do establishment of deities in the Bharani Nadi Muhurtha on Saturday). भरणी नाडी मुहूर्त (Bharani Nadi Muhurtha) समय में यह मुश्किल कार्य करने में सुगमता रहती है.

Tags: , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top