chitra nadi muhurta

चित्रा नाडी मुहूर्त – नाड़ी ज्योतिष | Chitra Nadi Muhurta – nadi jyotish

 

चित्रा नाडी अवधि रविवार के दिन नया व्यापार आरम्भ करना चाहिए. इस मुहूर्त की शुभता से व्यापारिक लाभ प्राप्त होने की सम्भावनाएं बनती है. इस नाडी की सोमवार की अवधि के समय में जो भी कार्य आरम्भ किया जाता है उस कार्य में सफलता प्राप्त होती है (He will achieve success in his acts if he starts them in this Nadi Muhurtha on Monday). चित्रा नाडी की मंगलवार के 24 मिनट की अवधि को भौतिक सुख सुविधाओं में बढोतरी के लिये प्रयोग किया जा सकता है.

इस नाडी की बुधवार की अवधि में कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है. मुहूर्त के इस समय कार्य करने पर सुखों में वृ्द्धि होती है. गुरुवार के दिन की चित्रा नाडी में प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलने की संभावना रहती है. शुरुवार चित्रा नाडी में शुभ कार्य करने पर मन में क्लेश का भाव आ सकता है. इसलिये शुभ कार्यो को इस मुहूर्त समय में आरम्भ नहीं करना चाहिए. शनिवार की चित्रा नाडी में शुभ कार्य करने पर कार्य से संबन्धित चिन्ताओं में वृ्द्धि होती है.

Tags: , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top