सिंह राशि के जातक कार्बोहाइड्रेट युक्त भोज्य पदार्थ खाना पसंद करते हैं | अण्डे का पीला भाग,ऎसपेरेगस,अंजीर,नींबु,नारियल,आडु,सूरजमुखी के बीज और सेब आदि इनके लिए उचित भोज्य पदार्थ हैं |शहद और मांस भी इनकी जरुरत हैं | इन्हे आयरन की पूर्ति के लिए हरी सब्जियां खानी चाहिए |बकरी का दूध प्रोटीन से भरपूर होता हैं और इसका नियमीत प्रयोग इन्हे ताकतवर बनाता हैं | इन्हे दिल को स्वस्थ रखने वाले भोज्य पदार्थ भी लेना चाहिए जैसे जामुन,ओटमील और सालमान मछली आदि भी ग्रहण करना चाहिए |