मंगल का रत्न मूंगा (कोरल) देखने में मोती जैसा लाल रंग का रत्न होता है। यह अण्डाकार तथा तिकोने शेप में ही आता है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल अशुभ योग बना रहा है उन्हें मूंगा पहनने की सलाह दी जाती है। मूंगा पहनने से पहले किसी अनुभवी ज्योतिषी की सलाह लेनी चाहिए क्योंकि यह मेष तथा वृश्चिक दोनों ही राशि वालों के लिए शुभ बताया जाता है परन्तु इसका असर दोनों राशियों पर अलग अलग होता है। इसे राजनीतिज्ञ, सेना, पुलिस, बिल्डिंग, किसी हॉस्पिटल की लैब में काम करने वाले भी पहन सकते हैं। मूंगा नीलम, हीरा, गोमेद और लहसुनिया के साथ कभी नहीं पहनना चाहिए। मूंगा रत्न खरीदने में असमर्थ लोगों को लाल हकीक, तामड़ा या संगसितारा पहनना चाहिए। मूंगा सदैव सोने या तांबा धातु के बनवा कर ही पहनना चाहिए।