नीलम (ब्लू सफायर) शनि का रत्न है। नीलम पहनने का त्वरित प्रभाव सर्वमान्य है। कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन जब असफलता के अंधकार में चले गए थे तब उनके लिए नीलम पहनना शुभ रहा और वो फिर एक बार अपनी स्टारडम पाने में कामयाब रहे। नीलम देखने में हीरे जैसा ही लेकिन नीले रंग का होता है। इसे कन्या राशि वालों के लिए भी शुभ माना जाता है। नीलम भी अत्यधिक महंगा पत्थर होता है, ऎसे में इसके उपरत्न एमेथिस्ट, लाजवर्त, ब्लैकस्टार, गनमैटल, ब्लू टोपाज पहना जा सकता है। इसे सोने या पंचधातु में ही पहना जाता है।