शकुन और अपशकुन पर हम सभी थोड़ा बहुत यकीन करते है. भविष्य में होने वाली किसी भी घटना से आप को कुछ संकेत ऐसे मिलते हैं जिनको परख कर आप सही निर्णय ले सकते हैं. आपने घरों में नानी या दादी से अवश्य इनके बारे में सुना होगा. थोड़ा यकीन किया होगा या फिर थोड़ा हँस के टाल दिया होगा. वाकई, कहना मुश्किल है कि इनपर यकीन करें या न करें. लेकिन ऐसा मत सोचियेगा की भारत में ही ये शकुन अपशकुन पर यकीन करते हैं, पूरे विश्व में तरह-तरह के शकुन-अपशकुन प्रसिद्द हैं, तो ऐसा तो मत कहिये की इक्कीसवीं सदी में भारत ही ये सब बातें मानता है.
प्राचीन काल से ही भारतीय परम्परा में शुभ-अशुभ विचार की अवधारणा रही है इस ऍप में उन्हीं विचारों का संकलन किया गया है।