pancham ka rahu aulaad aur dhan mein dhuna uda deta hai - rahu ke prakop

पंचम का राहु औलाद और धन में धुंआ उडा देता है – राहु के प्रकोप – आठवाँ दिन – Day 8 – 21 Din me kundli padhna sikhe – pancham ka rahu aulaad aur dhan mein dhuna uda deta hai – rahu ke prakop – Aathavaan Din

राहु का सम्बन्ध दूसरे और पांचवें स्थान पर होने पर जातक को सट्टा लाटरी और शेयर बाजार से धन कमाने का बहुत शौक होता है, राहु के साथ बुध हो तो वह सट्टा लाटरी कमेटी जुआ शेयर आदि की तरफ़ बहुत ही लगाव रखता है, अधिकतर मामलों में देखा गया है कि इस प्रकार का जातक निफ़्टी और आई.टी. वाले शेयर की तरफ़ अपना झुकाव रखता है। अगर इसी बीच में जातक का गोचर से बुध अस्त हो जाये तो वह उपरोक्त कारणों से लुट कर सडक पर आजाता है, और इसी कारण से जातक को दरिद्रता का जीवन जीना पडता है, उसके जितने भी सम्बन्धी होते है, वे भी उससे परेशान हो जाते है, और वह अगर किसी प्रकार से घर में प्रवेश करने की कोशिश करता है, तो वे आशंकाओं से घिर जाते है। कुन्डली में राहु का चन्द्र शुक्र का योग अगर चौथे भाव में होता है तो जातक की माता को भी पता नही होता है कि वह औलाद किसकी है, पूरा जीवन माता को चैन नही होता है, और अपने तीखे स्वभाव के कारण वह अपनी पुत्र वधू और दामाद को कष्ट देने में ही अपना सब कुछ समझती है।

पंचम का राहु औलाद और धन में धुंआ उडा देता है – राहु के प्रकोप – pancham ka rahu aulaad aur dhan mein dhuna uda deta hai – rahu ke prakop – आठवाँ दिन – Day 8 – 21 Din me kundli padhna sikhe – Aathavaan Din

Tags: , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top