grahon ki drishti ka dhyan rakhne jaroori hai

ग्रहों की दृष्टि का ध्यान रखना जरूरी हैग्रहों की द्रिष्टि का ध्यान रखना जरूरी है – चौदहवां दिन – Day 14 – 21 Din me kundli padhna sikhe – grahon ki drishti ka dhyan rakhne jaroori hai – Chaudahavaan Din

ग्रह अपने से सप्तम स्थान को देखता है, यह सभी शास्त्रों में प्रचिलित है, साथ ग्रह अपने से चौथे भाव को अपनी द्रिष्टि से शासित रखता है और ग्रह अपने से दसवें भाव के लिये कार्य करता है, लेकिन सप्तम के भाव और ग्रह से ग्रह का जूझना जीवन भर होता है, इसके साथ ही शनि और राहु केतु के लिये बहुत जरूरी है कि वह अपने अनुसार वक्री में दिमागी बल और मार्गी में शरीर बल का प्रयोग जरूर करवायेंगे, लेकिन जन्म का वक्री गोचर में वक्री होने पर तकलीफ़ देने वाला ग्रह माना जायेगा।

ग्रहों की दृष्टि का ध्यान रखना जरूरी हैग्रहों की द्रिष्टि का ध्यान रखना जरूरी है – grahon ki drishti ka dhyan rakhne jaroori hai – चौदहवां दिन – Day 14 – 21 Din me kundli padhna sikhe – Chaudahavaan Din

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top