padam kaal sarp dosh

पदम् कालसर्प दोष – छठा दिन – Day 6 – 21 Din me kundli padhna sikhe – padam kaal sarp dosh – Chhatha Din

कुंडली में जब राहू पांचवे घर में, केतु ग्यारहवें घर में और बाकि के सभी गृह इन दोनों के मध्य स्थित होते है तो पदम् कालसर्प दोष का निमाण होता है ! कुंडली में पदम् कालसर्प स्थित होने से जातक को जीवन में कई कठनाइयों का सामना करना पड़ता है ! शुरवाती जीवन में जातक की पढाई में किसी कारण से बाधा उत्पन्न होती है, यदि शिक्षा पूरी न हो तो नौकरी मिलने में परेशनिया उत्पन्न होती है ! विवाह के उपरान्त बच्चो के जन्म में कठनाई और बच्चों का बीमार रहना जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ! पदम् कालसर्प के बुरे प्रभाव से प्रेम में धोखा मिल सकता है, इस दोष का विद्यार्थियों के जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ता है, उन्हें इस काल सर्प का उपाय अवश्य करना चाहिए क्योकि हमारा पूरा जीवन अच्छी शिक्षा पर आधारित होता है !

पदम् कालसर्प दोष का फल

पद्म कालसर्प दोष के कारण व्यक्ति को उच्च शिक्षा के दौरान कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। शिक्षा में रूकावट आने की भी गुंजाइश रहती है। मन में किसी अनहोनी घटना का भय बना रहता है। इस दोष से प्रभावित व्यक्ति यदि जुए अथवा सट्टे के माध्यम से धन कमाने की कोशिश करता है तो नुकसान की संभावना अधिक रहती है। कालसर्प दोष का यह प्रकार संतान सुख में बाधक होता है। संतान सुख की प्राप्ति देरी से होती है। संतान के स्वास्थ्य एवं अन्य विषयो को लेकर व्यक्ति को चिंताएं घेरी रहती हैं। माना यह जाता है कि पद्म कालसर्प दोष जिसकी कुण्डली में होता है उसे गुप्त रोग हो सकता है। पेट सम्बन्धी रोग के कारण व्यक्ति की सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहता है।

पंचम भाव में राहु एवं ग्यारहवें भाव में केतु व्यक्ति के मन को अध्यात्म की ओर आकर्षित करता है। इसके कारण पद्म कालसर्प दोष से प्रभावित व्यक्ति वृद्धावस्था में सन्यास ग्रहण करने की सोच सकता है। मित्रों से धोखा तथा अपयश की भी अशांका बनी रहती है।

पदम् कालसर्प दोष के उपाय

यह दोष जिस व्यक्ति की जन्मपत्री में हो उसे अपने घर में मोर पंख रखना चाहिए। शुभ मुहूर्त में धातु से निर्मित नाग-नागिन को घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ लगाना चाहिए। इस दोष से प्रभावित व्यक्ति को संतान सुख के लिए घर के चौखट के नीचे चांदी का पत्तर रखना लाभदायक होता है। राहु ग्रह से सम्बन्धित वस्तुएं जैसे शीशा, कंबल, तिल, ज्वर, बाजरा दान करना चाहिए। जो लोग यह सब नहीं कर सकते वह रात को सोते समय पांच मुलयां सिरहाने रखकर सोयें, सुबह इन मुलियों को मंदिर में रख आएं अथवा मंदिर के पुजारी को दे दें। घर में चांदी से बना ठोस हाथी रखना चाहिए।

पदम् कालसर्प दोष – padam kaal sarp dosh – छठा दिन – Day 6 – 21 Din me kundli padhna sikhe – Chhatha Din

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top