बुद्ध बुद्धि का अधिपति है। वहीँ शुक्र ऐश्वर्य प्रदान करने वाला ग्रह है। जातक बुद्ध-शुक्र की युति से अपार धन-संपत्ति अर्जित कर सुखमय जीवन यापन करेगा। जातक संचय की प्रवृत्ति नहीं रखेगा। स्वभाव से खर्चीला, शौक़ीन, ऊपरी दिखावा एवं तड़क-भड़क पर खर्च की अधिकता बनाये रखेगा। वहीं जीवन में ऐसा व्यक्ति अनेकानेक रूप से एकाधिक उपाय कर अर्थोपार्जन करेगा तथा अर्थोपार्जन के लिए उसके द्वारा किये गए उपाय सार्थक भी होंगे।
