kundalee mein hai kaalasarp dosh to aaj kare yah upaay

कुंडली में है कालसर्प दोष तो आज करे यह उपाय – उन्नीसवां दिन – Day 19 – 21 Din me kundli padhna sikhe – kundalee mein hai kaalasarp dosh to aaj kare yah upaay – Unnisavaan Din

कालसर्प दोष के लक्षण

ज्योतिष के अनुसार, जिसकी कुंडली में इस दोष की छाया रहती है उस राशि के व्यक्ति का जीवन या तो अतिनिर्धनता अथवा धनाढ्य अवस्था से होकर गुजरता है। शास्त्रों के अनुसार, सूर्य, चंद्रमा और गुरु के साथ राहू हो तो कालसर्प दोष होता है। कालसर्प दोष के कुल 12 प्रकार होते हैं। जिस व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष पाया जाता है उसके जीवन में कई प्रकार की समस्याएं आती हैं। जैसे दुर्घटना, चोट आदि लगना, अक्सर बीमार होना, पढ़ाई में बाधा आना, जीवन पर संकट आना। इसके अलावा विवाह के बाद तनाव और तलाक की स्थिति उत्पन्न होना, प्रगति में लगातार बाधा आना, परिजनों से धोखा मिलना, अत्यधिक मानसिक तनाव होना भी इस दोष के लक्षण होते हैं।

शिवजी की पूजा करें

हर सोमवार को शिवजी की पूजा करें और उन्हें गाय का दूध चढ़ाएं।

गंगाजल और गौमूत्र

हर संक्रांति को गंगाजल और गौमूत्र का घर में छिड़काव करें।

कुत्ते को रोटी

हर रोज कुत्ते को रोटी जरूर दें। खासतौर से शनिवार को रोटी देना शुभ होता है।

भगवान शिव को बिल्व पत्र

भगवान शिव को बिल्व पत्र चढ़ाने से भी कालसर्प दोष का निवारण होता है। यहां भरेगा मेला नाग पंचमी पर चांदपोल, जोबनेर बाग स्थित हरदेव बाबा के मंदिर में मेला भरेगा।

कुंडली में है कालसर्प दोष तो आज करे यह उपाय – kundalee mein hai kaalasarp dosh to aaj kare yah upaay – उन्नीसवां दिन – Day 19 – 21 Din me kundli padhna sikhe – Unnisavaan Din

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top