जन्म कुण्डली जीवन की सभी सूचनाओं का चित्र है। मोटी मोटी बातों को जानने के लिये जन्म कुन्डली को देखने से प्रथम दृ्ष्टि मे ही जानकारी हो जाती है। सूक्ष्म अध्ययन के लिये नवांश कुण्डली को देखा जाता है। व्यवसाय मे उन्नति के काल को निकालने के लिये दशमांश कुण्डली की विवेचना भी उतनी ही आवश्यक हो जाती है। इन तीनों कुण्डलियों में दशम भाव दशमेश का सर्वाधिक महत्व है।
तीनों वर्ग कुण्डलियों से जो ग्रह दशम/एकादश भाव या भावेश विशेष संबध बनाते है। उन ग्रहों की दशा, अन्तरदशा में उन्नति मिलने की संभावना रहती है। कुण्डलियों में बली ग्रहों की व शुभ प्रभाव के ग्रहों की दशा मे भी प्रमोशन मिल सकता है। एकादश घर को आय की प्राप्ति का घर कहा जाता है। इस घर पर उच्च के ग्रह का गोचर लाभ देता है।