इस नक्षत्र के देव सूर्य और स्वामी चंद्र हैं | आकर्षण शक्ति और कल्पना शक्ति इन जातकों में बडी मात्रामें होती है | साहित्य,संगीत और कला क्षेत्र में इऩ्हें रुचि रहती हैं | इन जातकों में गुण तो बहुत होते हैं परंतु असफ़ल होने का भय रहता है | ये बडी लगन से अपना काम करते हैं | ये सामनेवालेसे जितना प्रेम करते है उससे उतने ही प्रेम कि आशा रखते है |