kareena-kapoor-ki-janam-kundali

करीना कपूर की जन्म कुंडली – छठा दिन – Day 6 – 21 Din me kundli padhna sikhe – kareena kapoor ki janam kundali – Chhatha Din

करीना की कुंडली में सूर्य जिस भाव में बैठा है। उसके फल से करीना आर्थिक रूप से सुखी है। परंतु ग्रह के अनुसार स्वयं की दुर्बलता के कारण करीना को क्रोध आता है।

कुंडली में चन्द्र की स्थिति ने करीना को शारीरिक सुन्दरता प्रदान की। मंगल ने फिल्मी दुनिया में उच्च स्थान प्राप्त कराया। कुंडली में बुध स्व-राशि पर विराजमान होने से भी करीना आर्थिक, भौतिक रूप से सुखी है एवं बुध के प्रभाव से करीना दर्शकों को आकर्षित करने का गुण रखती है।

गुरु ने भी करीना का भाग्योदय किया। लेकिन गुरु शारीरिक कष्ट दे सकता है अत: गुरु की शांति कराएं। कुंडली में शुक्र की स्थिति करीना को विलासी बनाती है साथ ही पारिवारिक सुख देती है। शुक्र घमंडी भी बनता है। शनि करीना को तीव्र बुद्धि ओर मृदु स्वभाव वाला बनाता है। राहु-केतु मध्यम फल देते हैं।

करीना का जन्म चन्द्र की महादशा में हुआ है जिसका भोग्यकाल 11 माह 17 दिन रहा। 08.09.2006 से गुरु की महादशा चल रही है जो 08.09.2022 तक चलेगी। गुरु की महादशा में 14.08.2013 से केतु की अन्तर्दशा प्रारम्भ हुई है। जो 20.07.2014 तक चलेगी।

करीना कपूर का अक्टूबर सामान्य जाएगा। नवंबर-दिसंबर मध्यम रहेगा। जनवरी 2014 ठीक रहेगा। फरवरी नई सफलता लाएगा। मार्च-अप्रैल अच्छे रहेंगे। मई-जून भी सफलता वाले रहेंगे। जुलाई-अगस्त मध्यम रहेंगे। सितंबर ठीक रहेगा।

करीना को पन्ना धारण करना चाहिए।

करीना को दि. 4,9 एवं 14 कोई भी बड़े कार्य नहीं करना चाहिए और मंगलवार को अपने व्यक्तिगत कार्य नहीं करना चाहिए।

करीना कपूर की जन्म कुंडली – kareena kapoor ki janam kundali – छठा दिन – Day 6 – 21 Din me kundli padhna sikhe – Chhatha Din

Tags: , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top