mahalakshmi poojan vidhi mantra

महालक्ष्मी पूजन विधि मंत्र – चमत्कारिक टोटके – mahalakshmi poojan vidhi mantra – chamatkari totke

समय के अभाव के कारण यहाँ पूर्ण विधि तो नहीं दे पायेंगे लेकिन लघु विधि दे रहे है|

ऊपर दिए समय के अनुसार चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति या चांदी का सिक्का ले उसे गंगा जल से स्नान कराये उस के बाद उसे पञ्च अमृत (दूध, गंगा जल,दही,घी,शहद )से स्नान करा के कपडे से साफ़ कर के किसी थाली में रख दे| उस के बाद उस पर सिंदूर का तिलक लगाये,फूल फल अर्पित करे| महालक्ष्मी के सामने देसी घी का दीपक जलाये एक चार मुखी दीपक में सरसों का दिया जलाये|

महालक्ष्मी स्तोत्र या मन्त्र का यथा शक्ति जाप करे|

1. श्री ॐ
2. ॐ श्रीम ॐ
3.ॐ श्री श्री महालक्ष्मी नमः
4.ॐ श्री श्री ललिता महा त्रिपुर सुन्द्रये श्री महालक्ष्मी नमः ||
5.या देवी सर्व भूतेशु लक्ष्मी रुपें संथ्सिता ||
नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमो नमः ||

आप की दीपावली मंगल मय हो

महालक्ष्मी पूजन विधि मंत्र – mahalakshmi poojan vidhi mantra – चमत्कारिक टोटके – chamatkari totke

Tags: , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top