अगर आप कर्ज के बोझ तले दबे हैं और उससे बचना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ उपाय है. जिनके प्रयोग से आपका कर्ज शीघ्र ही खत्म हो जाएगा.
आज की परिस्थितियों के अनुसार हमारे न चाहने पर भी हम क़र्ज़ के बोझ के नीचे दबते चले जाते है. कभी समाज में अपनी प्रतिष्ठा रखने के लिए, कभी व्यापार को चलाने के लिए और कभी बच्चों की पढ़ाई के लिए और कभी मकान कर्ज़ा करना पड़ता है.
आज के इस भौतिक युग में कर्ज़ा तो बड़ा ही आसानी से बैंकों के द्वारा मिल जाता है परंतु उस को उतारने में सब कुछ दांव पर लग जाता है. कर्ज़ भी हमारे उपर नाम के अनुसार ही होता है और अपनी नाम की राशि के अनुसार हम उपाय करें तो निश्चित ही उसका फल हमे प्राप्त होता है.
मेष : शहद पानी में मिला कर स्नान करें, बुआ से आशीर्वाद लें.
ओम ऋणहत्रे नमः का 27 बार जाप प्रतिदिन करें.
वृष : दूध व गंगाजल पानी में मिला कर स्नान करें, स्त्री-पत्नी को खुश रखें.
ओम देत्य गुरुवे नम: का 27 बार जाप प्रतिदिन करें.
मिथुन: गुलाब का फूल गुलाब जल पानी मे मिलाकर स्नान करें. गुड का दान करें.
ओम मंगलाय नम: मंत्र का जाप 27बार करें.
कर्क : पीली सरसों जल में डाल कर स्नान करें, चने की दाल का दान करें.
ओम यूने नमः का 27 बार जाप करें.
सिंह : काले तिल पानी में मिला कर स्नान करें, सबूत उरद की दाल का दान करें.
ओम पीपलाय नमः का 27 बार प्रतिदिन जाप करें.
कन्या : सौंफ पानी में मिला कर स्नान करें, कुल्थि की दाल का दान करें.
ओम ग्रहपतये नमः का 27बार प्रतिदिन जाप करें.
तुला : पीले पुष्प पानी में डाल कर स्नान करें पीले चावल का दान करें.
ओम वाघिशाय नमः का 27 बार जाप करें.
वृश्चिक : हींग पानी में मिला कर स्नान करें, लाल मसूर की दाल का दान करें.
ॐ कुमाराय नमः का 27 बार प्रतिदिन जाप करें.
धनु : दही पानी में मिला कर स्नान करें, सबूत चावल का दान करें.
ओम सुरपूजिताय नमः का 27 बार जाप करें.
मकर : हरी इलायची पानी में मिला कर स्नान करें, सबूत मूंग की दाल का दान करें.
ओम ज्ञान नमः का 27 बार जाप करें.
कुंभ : गंगा जल पानी में मिला कर स्नान करें, चीनी का दान करें.
ओम वामदेवाय नमः का 27 बार जाप करें.
मीन : केसर पानी में मिला कर स्नान करें, गेहूं का दान करें.
ओम लोक्षक्षिनेय नमः का 27 बार प्रतिदिन जाप करें.
कर्ज मुक्ति के राशिनुसार उपाय – karj mukti ke raashinusaar upaay – कर्ज मुक्ति के टोटके