vrsh raashi

वृष राशि – लाल किताब राशिफल – vrsh raashi – Lal Kitab Rashifal

वृष राशि वालों के लिए यह वर्ष बहुत सी अच्छी ख़बरें लेकर आएगा। आर्थिक मामलों में यह वर्ष अत्यंत प्रभावशाली रहेगा। वैवाहिक जीवन का सुख भी अत्यंत आनंददायक होगा। इसके अलावा जो लोग विवाह करने की सोच रहे हैं उनके लिए भी यह अत्यंत ही उपयुक्त समय है। स्वास्थ्य के मामलों में आपको कुछ परेशानी उठानी पड़ सकती है उससे कर पेट और सीने सम्बन्धी कुछ समस्याओं का सामना कर पड़ सकता है। यदि आपके बच्चे हैं तो उनके स्वास्थ्य को भी आपको बहुत ध्यान देना पड़ सकता है। लाल किताब के अनुसार आप इस वर्ष गाड़ी खरीद सकते हैं। कुल मिलकर यह वर्ष आपके लिए बहुत ही अच्छा है , इस अच्छे समय का अधिक से अधिक लाभ उठायें। आइये अब वृष राशि के लिए वर्षफल से सम्बंधित कुछ उपचार देखें –

1. वर्ष शाकाहारियों के लिए बहुत ही अच्छा है , लेकिन यदि आप मांसाहारी हैं तो इससे बचें या कम से कम मछली का सेवन ना करें।
यदि आप शाकाहारी हैं तो उड़द की दाल ना खाएं।
2. सिगरेट अपने पास या ऑफिस /घर में रखना मुसीबत को दावत देने वाला होगा अतः इसे दूर ही रखें।
3. यदि महिलाओं से सम्बंधित कोई मसला हो तो आमना – सामना करने से बचें

वृष राशि – vrish rashi – लाल किताब राशिफल

 

Tags: , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top