jhuriyon se bachne va usaka upachar

झुर्रियों से बचाव व उसका उपचार – घरेलू उपचार – jhuriyon se bachne va usaka upachar – gharelu upchar

jhuriyon-se-bachne-va-usaka-upachar

शरीर पर मस्‍से बहुत अजीब लगते है मस्से वैसे तो कोई तकलीफ़ नहीं देते लेकिन ये शरीर खासकर चेहरे की सुंदरता को भी बिगाड़ देते हैं। मस्‍से काले और भूरे रंग के होते हैं। अक्‍सर मस्‍से अपने-आप समाप्‍त हो जाते हैं, लेकिन कुछ मस्‍से इलाज के बाद ही जाते हैं। मस्‍से को काटने और फोड़ने के कारण मस्‍से का वायरस शरीर के अन्‍य हिस्‍सों में भी फैल जाते है जिसके कारण और ज्यादा मस्‍से हो जाते हैं। मस्से गर्दन,हाथ,पीठ ,चिन,पैर आदि शरीर के किसी भी जगह हो सकते हैं।

यहाँ पर हम आपको मस्‍सों से बचने के लिए कुछ आसान घरेलू उपचार के बारे में बताते हैं।

☞ मस्से को समाप्‍त करने के लिए एक अगरबत्ती जला लें और उसके जले हुए हिस्से को मस्से का स्पर्श कर तुरन्त हटा लें। ऐसा 8-10 बार करें, इससे मस्सा सूखकर झड़ जाएगा। ध्यान रहे, अगरबत्ती का स्पर्श सिर्फ मस्से पर ही होना चाहिए।

☞ मस्से पर आलू काटकर तुरंत उसकी फ़ांक को रगडनी चाहिये। ऐसा दिन में 3 से 4 बार करें । कुछ ही रोज में मस्से झडने लगेगे।

☞ केले के छिलके का भीतरी हिस्सा मस्से पर रगडें। इससे बहुत ही लाभ मिलता है।

☞ अलसी के बीजों को पीस कर इसमें अलसी का तेल और शहद मिलाएं और फिर इसे मस्से पर लगा लें ऐसा 4 – 5 दिन नियम से करें।

☞ खट्टे सेब लेकर उनका जूस निकाल के उसे दिन में कम से कम तीन बार मस्से पर लगाइए। मस्से धीरे-धीरे झड़ जाएंगे।

☞ एक प्याज को लेकर उसके रस को सुबह शाम नियमित रूप से लगाने से मस्‍से समाप्‍त होते हैं।

☞ बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल को रात में मस्सों पर लगाकर सो जाइए, धीरे-धीरे मस्‍से समाप्‍त हो जाएंगे।

☞ रात को सोने से पहले और सुबह उठने के बाद मस्‍सों पर शहद लगाइए, इससे मस्‍से शीघ्र खत्‍म होते है ।

☞ लहसुन की कली को छील कर उसे काटकर मस्‍सों पर र‍गडि़ए, मस्‍से जल्दी ही सूखकर झड़ जाएंगे।

☞ ताजा कटा हुआ अनानास लें कर उसे मस्से पर लगाएं इससे जल्द ही राहत मिलती है।

झुर्रियों से बचाव व उसका उपचार – jhuriyon se bachne va usaka upachar – घरेलू उपचार – gharelu upchar

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top