kainsar ke kaaran

कैंसर के कारण – घरेलू उपचार – kainsar ke kaaran – gharelu upchar

तम्बाकू ,पान मसाला ,खैनी ,सुपारी इत्यादि से कैंसर के होने की सम्भावना बहुत ज्यादा बड़ जाती है।

☞ शराब भी कैंसर को बढ़ावा देती है , अत: इसका बहुत ही कम या बिलकुल भी सेवन ना करें ।

☞ मीट को हजम करने में ज्यादा एंजाइम और ज्यादा वक्त लगता है। ज्यादा देर तक बिना पचा खाना पेट में एसिड और दूसरे जहरीले रसायन बनाते हैं, जिनसे भी कैंसर को बढ़ावा मिलता है।

☞ अधिक तले भुने चर्बी वाले खाद्द्य पदार्थों से भी कैंसर हो सकता है ।

☞ मोटपा , किसी संक्रमणों ,जैसे एच.आई वी ,हेपेटाइटिस बी आदि की वजह से भी कैंसर की सम्भावना होती है ।

☞ अनुवांशिक कारण /खानदानी कैंसर होना।

☞ धुँआ ,प्रदूषण ,कीटनाशक ,पेंट ,थिनर आदि ।

☞ इसके अतिरिक्त कोई अज्ञात कारण से भी कैंसर संभव है ।

कैंसर के कारण – kainsar ke kaaran – घरेलू उपचार – gharelu upchar

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top